सोलन में राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 हजार मामलों की सुनवाई , मौके पर ही निपटाए 3200 केस 

ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा ने कहा कि सोलन ज़िला के सभी न्यायालयों में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उपमण्डल नालागढ़, कसौली, अर्की तथा सोलन मुख्यालय में 13 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया

Mar 9, 2025 - 16:39
 0  13
सोलन में राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 हजार मामलों की सुनवाई , मौके पर ही निपटाए 3200 केस 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  09-03-2025

ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा ने कहा कि सोलन ज़िला के सभी न्यायालयों में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उपमण्डल नालागढ़, कसौली, अर्की तथा सोलन मुख्यालय में 13 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया। 
इन लोक अदालतों का माननीय न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला तरलोक सिंह चौहान द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि मार्च माह में प्री लोक अदालत सीटिंगस भी करवाई गई है। 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10 हजार मामलों को सुनवाई के लिए प्री लोक अदालत सीटिंगस एवं लोक अदालत की विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया जिसमें से 3,209 मामलों का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमति से किया गया। 
उन्होंने कहा कि इन मामलों में कुल समझौता राशि 13 करोड़ 69 लाख 11 हजार 642 रुपए रही। उन्होंने कहा कि 8707 मोटर व्हीकल चलानों को भी विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया जिनमें से 2709 मामलों का निपटारा किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow