यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 19-08-2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने सोलन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कर्ज की सरकार बनकर रह गई है यह सुक्खू सरकार। रिकॉर्ड तोड़ तीन साल में 37739 करोड़ का कर्ज लेने के बाद, 3 साल में 45000 करोड़ के कर्ज की ओर बढ़ रही है यह कांग्रेस सरकार। हम आपको बताना चाहेंगे कि वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश के ऊपर एक लाख करोड़ से ऊपर का कर्ज हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को बताना होगा की कर्ज लेकर उन्होंने खर्च किया कहां ? अभी तक के कार्यकाल में प्रदेश की जनता को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली है केवल मात्र टैक्स का बोझ कांग्रेस द्वारा तोहफे में दिया गया है, 2000 से अधिक स्कूल , पीडब्ल्यूडी , आईपीएच, पटवार खाने बंद कर दिए गए है।
विकास बंद, परिवहन निगम और बिजली में सब्सिडी बंद हो चुकी है, स्टाम्प ड्यूटी में 600 प्रतिशत बढ़ोतरी और डीजल में 7.50 रु का टैक्स लगा कर जनता को परेशान कर चुकी है यह कांग्रेस की सरकार। डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने जब चुनाव लड़ा था तो 10 गारंटीयों का बड़ा बोलबाला था, पर उसके उपरांत कांग्रेस की चुनावी गारंटी 10 फुट गहरे गड्ढे में दफन हो चुकी है। 1 लाख सरकारी नौकरी वह भी 58 साल वाली पक्की नौकरी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा किया है। ट्रेनी पॉलिसी लाकर युवाओं के साथ पक्की नौकरी को स्पर्श करने का एक बहुत बड़ा अवसर छीन लिया है, अब तो प्रदेश की युवा के पास ना तो अनुबंध की नौकरी होगी , ना पक्की नौकरी। अगर प्रदेश में बोलबाला है तो पशु, वन और मुख्यमंत्री के मित्रों का ही है।
आने वाले समय में प्रदेश की वर्तमान सरकार प्रदेश के अहित के लिए जानी जाएगी। बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जनता को अच्छे सपने और युवाओं को नौकरी के सपने दिखाने के विपरीत वर्तमान सरकार ने जनता को लॉटरी के सपने दिखाने के लिए प्रेरित किया है, लॉटरी आने से प्रदेश की जनता को नुकसान ही होगा यह निश्चित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता के लिए नहीं, बल्कि केवल जनता को परेशान करने के लिए है। हिमाचल प्रदेश में सरकार शराब के ठेकों पर मेहरबान है, जहां भी जाओ लोक निर्माण विभाग, एनएच सरकारी जमीन पर आलीशान ठेके खुल गए हैं, दूर से ऐसा लगता है कि शराब के ठेके नहीं अपितु मंदिर है। यह सरकार केवल मात्र जनता को परेशान करने के निर्णय ले रही है।