भारत-पाक तनाव : हिमाचल प्रदेश में संभावित खतरे के मद्देनजर राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि में हिमाचल प्रदेश में संभावित खतरे के मद्देनजर राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी कड़ी में पंजाब और हरियाणा की सीमाओं से सटे बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही

यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 10-05-2025
भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि में हिमाचल प्रदेश में संभावित खतरे के मद्देनजर राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी कड़ी में पंजाब और हरियाणा की सीमाओं से सटे बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस महानिदेशक निर्देशों के बाद सोलन जिला के इस सीमांत क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
पड़ोसी राज्यों से सटे तमाम एंट्री प्वाइंट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हर आने जाने वाले वाहन व्यक्ति को सशस्त्र पुलिस कर्मी खंगाल रहे है । इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में संदिग्धों पर कहा नजर रखी जा रही है। संदिग्धों की तलाश में एहतियातन सर्च आपरेशन भी चलाया जा रहा है।
एसपी बद्दी, डीएसपी और थाना प्रभारी स्वयं रातभर फील्ड में रहकर नाकाबंदी और तलाशी अभियानों की निगरानी कर रहे हैं। ट्रकों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ।
What's Your Reaction?






