प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : संजय अवस्थी
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसंतपुर के गांव कहडोग में ‘विधायक आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत जन समस्याएं सुनने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने इससे पूर्व कहडोग गांव में 02 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने गांव में निर्मित किए जाने वाले शिव मंदिर का भूमि पूजन भी किया

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 16-03-2025
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसंतपुर के गांव कहडोग में ‘विधायक आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत जन समस्याएं सुनने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने इससे पूर्व कहडोग गांव में 02 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने गांव में निर्मित किए जाने वाले शिव मंदिर का भूमि पूजन भी किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य लोगों तक हर सुविधा पहुंचाना है जिसके लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई हैं। युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपए की स्टार्ट अप योजना, किसानों की आय बढ़ाने के लिए राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट अप योजना इत्यादि योजनाएं आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए अधोसंरचना आधुनिकीकरण पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए लोगों का एकजुट होना आवश्यक है ताकि कार्यों को पूरा करने में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता है।
What's Your Reaction?






