अनियंत्रित हो कर पलटा सीमेंट से लदा ट्रक , हदसे में चालक की मौके पर ही मौत  

दाड़लाघाट से बिलासपुर की तरफ सीमेंट का ट्रक लेकर जा रहे एक युवक की हादसे में मौत हो गई। हादसा रात करीब ढाई बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट थाने में शिकायत कर्ता अंकुश कुमार पुत्र विनोद कुमार गांव धरोला तहसील कण्डाघाट ज़िला सोलन ने अपनी शिकायत में कहा कि वह विगत रात को अपनी गाड़ी से शिमला से बिलासपुर जा रहा था

Aug 25, 2025 - 18:33
 0  8
अनियंत्रित हो कर पलटा सीमेंट से लदा ट्रक , हदसे में चालक की मौके पर ही मौत  
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  25-08-2025
दाड़लाघाट से बिलासपुर की तरफ सीमेंट का ट्रक लेकर जा रहे एक युवक की हादसे में मौत हो गई। हादसा रात करीब ढाई बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट थाने में शिकायत कर्ता अंकुश कुमार पुत्र विनोद कुमार गांव धरोला तहसील कण्डाघाट ज़िला सोलन ने अपनी शिकायत में कहा कि वह विगत रात को अपनी गाड़ी से शिमला से बिलासपुर जा रहा था। 
जब यह दाड़लाघाट से आगे डोरी की बावड़ी के पास पहुंचा तो इसके आगे एक ट्रक नंबर एचपी-63-4036 चल था। चालक गाड़ी को तेज रफ़्तार व लापरवाही से चला रहा था , जिस वजह से ट्रक सड़क पर ही पलट गया। 
हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई व ट्रक में लोड सीमेंट भी सड़क पर गिर गया। मृतक की पहचान अर्पित कुमार (21वर्ष) अनिल कुमार , गांव पोहनी , डाकघर नम्होल , ज़िला बिलासपुर के रूप में हुई है। शव का अर्की अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया का रहा है। डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow