बद्दी के लक्कड डिपो के पास दुकानों में लगी आग,तीन दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी के स्थित लक्कड़ डिपो के पास तीन दुकानों में भीषण आगजनी का मामला सामने आया है घटना बिती देर रात की
रजनीश ठाकुर -बद्दी 04-01-2025
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी के स्थित लक्कड़ डिपो के पास तीन दुकानों में भीषण आगजनी का मामला सामने आया है घटना बिती देर रात की है जब दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने के बाद घर चले गए थे।
आगजनी में तीन दुकानों में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया है इस अग्निकांड में किसी के जाने नुकसान की तो कोई खबर नहीं है लेकिन प्रवासी व्यक्तियों की तीन दुकानें जलकर खाक हो गई है अब प्रवासी व्यक्तियों का रो-रोकर हाल-वेहाल है और वह सरकार से उचित मुआब्जे की गुहार लग रहे हैं।
पीड़ित दुकानदार लोकेंद्र सिंह और मनदीप से बातचीत की तो उनका कहना है कि वह दुकानें बंद करने के बाद घर चले गए थे और उन्हें रात को फोन आया कि उनकी दुकानों में आग लगी है तो उनकी और से दमकल विभागों की ओर से सूचित किया गया लेकिन आग लगने के कारण उनकी दुकानें जलकर स्वाह हो चुकी हैं।
उन्होंने सरकार और प्रशासन से उचित मुआबजे की लगाई है ताकि वह एक बार फिर अपनी दुकानदारी खड़ी कर सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
What's Your Reaction?