नए साल के जश्न के लिए देशभर से हिमाचल की सुनहरी वादियों में पहुंच रहे पर्यटक
नए साल के जश्न के लिए देशभर से पर्यटक जनजातीय जिले किन्नौर पहुंचे हैं। साल के अंतिम दिन पर्यटन स्थल कल्पा, सांगला, छितकुल, पुह आदि में पर्यटकों का तांता लगा हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर 31-12-2025
नए साल के जश्न के लिए देशभर से पर्यटक जनजातीय जिले किन्नौर पहुंचे हैं। साल के अंतिम दिन पर्यटन स्थल कल्पा, सांगला, छितकुल, पुह आदि में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। पर्यटकों का कहना है कि वह बर्फ से ढके पहाड़ों और ताजी हवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं।
अधिकतर पर्यटक ग्रुप में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं। कुछ पर्यटक सोलो ट्रिप करके भी पहुंचे हैं। असम की निष्ठा सोले ट्रिप करके नए साल का जश्न मनाने कल्पा पहुंची है। वहीं, दिल्ली के पर्यटक किन्नौर की ताजी हवा और स्वच्छ वातावरण से खुश है।
उन्होंने पहाड़ों पर बढ़ती गंदगी पर चिंता भी जताई है। नए साल के जश्न के लिए भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से स्थानीय होटल कारोबारी भी खुश हैं। होटल कारोबारी अमन आहूजा, हरविंद्र नेगी आदि ने बताया कि काफी संख्या में पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
इस साल नए साल के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है। पर्यटकों से निवेदन है कि वह आने से पहले होटल में अपनी बुकिंग सुनिश्चित करें, अन्यथा परेशानी हो सकती है।
What's Your Reaction?

