धर्मशाला कॉलेज छात्रा की मौत मामले में यूजीसी की ओर से गठित पांच सदस्यीय तथ्य, जांच समिति ने तैयार की रिपोर्ट  

Jan 9, 2026 - 13:51
Jan 9, 2026 - 13:57
 0  5
धर्मशाला कॉलेज छात्रा की मौत मामले में यूजीसी की ओर से गठित पांच सदस्यीय तथ्य, जांच समिति ने तैयार की रिपोर्ट  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    09-01-2026

यूजीसी की ओर से गठित पांच सदस्यीय तथ्य, जांच समिति ने धर्मशाला डिग्री कॉलेज की छात्रा की मृत्यु, रैगिंग और यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच पूरी कर ली है। यह टीम 6 जनवरी को धर्मशाला पहुंची थी और 8 जनवरी को अपनी रिपोर्ट तैयार कर लौट गई। 

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में पीड़ित छात्रा के परिजनों, आरोपित चार छात्राओं और असिस्टेंट प्रोफेसर, कॉलेज के अन्य छात्रों, टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं, साथ ही कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाएं, एंटी-रैगिंग समिति, यौन उत्पीड़न निवारण समिति आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की है। 

अब इस रिपोर्ट को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को सौंपा जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर यूजीसी आगे की कार्रवाई करेगा। इस बीच प्रदेश सरकार की ओर से गठित टीम ने चौथे दिन भी धर्मशाला कॉलेज में रहकर साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच की है। 

वीरवार दोपहर पीड़ित छात्रा के माता-पिता, बुआ और मामा ने कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और मामले की त्वरित जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पुलिस की टीमें जांच में जुटी हुई हैं और मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow