स्मारक पर अंकित 559 नाम सिर्फ शहीदों की सूची नहीं हैं, वो भारत मां के वीर सपूतों की अमर गाथाएं : बिहारी लाल
भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कारगिल दिवस पर भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में आयोजित कार्यक्रम के मुख्यरूप से भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहारी लाल शर्मा ने कहा मैं जब भी द्रास जाता हूं और टाइगर हिल्स की ऊंचाइयों को देखता हूं तो ऐसा लगता है है मानो समय वहीं ठहर गया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-07-2025
भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कारगिल दिवस पर भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में आयोजित कार्यक्रम के मुख्यरूप से भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहारी लाल शर्मा ने कहा मैं जब भी द्रास जाता हूं और टाइगर हिल्स की ऊंचाइयों को देखता हूं तो ऐसा लगता है है मानो समय वहीं ठहर गया हो, जहां हमारे जवानों ने दुर्गम पहाड़ियों पर मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी थी।
कारगिल की हर एक चोटी, हर एक पत्थर, हर एक कंकर, मानो शौर्य का प्रतीक बनकर खड़ा है। वहां की हवाओं में आज भी हमारे जवानों के बलिदान की गूंज है जो भारत माता की महानता का गान करती है। वहां के स्मारक पर अंकित 559 नाम सिर्फ शहीदों की सूची नहीं हैं, वो भारत मां के वीर सपूतों की अमर गाथाएं हैं।
टाइगर हिल्स को देखते हुए मन में यह भाव आता है कि हमारे सैनिकों ने किन असंभव हालात में लड़ाई लड़ी, चोटियों पर चढ़ाई की और तिरंगा फहराया। वहां की हवा में एक अनकहा गुरुत्व है जो चेतना को झकझोरता है, जो हर भारतीय को याद दिलाता है कि राष्ट्र की रक्षा केवल शब्दों से नहीं होती बल्कि बलिदान की आखिरी सीमा तक जाने से होती है। कारगिल विजय दिवस पर भारत 1999 के कारगिल युद्ध में हमारी सेनाओं की विजय का स्मरण करता है। यह दिन हमारे राष्ट्रीय इतिहास में गर्व से अंकित है।
प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नई दिल्ली स्थित अमर जवान ज्योति जैसे स्मारकों पर कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि का नेतृत्व करते हैं। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव संजय ठाकुर, संजय सूद, केशव चौहान, रवि मेहता, राजीव पंडित, संजीव चौहान, योग राज, प्यार सिंह कंवर, शिवानी, भरत भूषण और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
What's Your Reaction?






