CLP की बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह का भाजपा पर निशाना बोले - 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'
बजट सत्र से पहले राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा. Cm ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-03-2025
बजट सत्र से पहले राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा. Cm ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. भाजपा पर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला मुहावरा फिट बैठता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ED की रेड को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं का इस तरह का शोषण नहीं होना चाहिए. साथ ही CM सुक्खू ने चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम को हिमाचल आने का भी न्यौता दिया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूखने विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला मुहावरा फिट बैठता है उन्होंने कहा कि भाजपा की कटनी और करनी में अंतर है अगर भाजपा सदन में बैठकर चर्चा के लिए तैयार है तो सरकार भी सत्र का समय बढ़ाने के लिए तैयार है।
भाजपा ने विधायक प्राथमिकता बैठक और पिछली सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया हालांकि ने खुशी है कि इस बार भाजपा सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को कांग्रेस से गए हुए 9 चैंपियन चला रहे हैं. भाजपा आज पांच गुटों में बंटी हुई है।
वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की रेड को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भूपेश बघेल 5 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दी है और इस तरह से शोषण नहीं होना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं पर एड की रेड को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूखने चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम को हिमाचल आने का न्योता दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने बिना एक मैच हारे चैंपियनशिप ट्रॉफी में विजय हासिल की।
मुख्यमंत्री ने कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी भारतीय टीम को परिवार के साथ हिमाचल आने का न्योता दिया साथ ही हिमाचल के किसी लग्जरी होटल में का खर्च सरकारी सरकार द्वारा उठाने की बात कही है।
What's Your Reaction?






