हिमाचल की कबड्डी वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों से मिले जयराम ठाकुर , ली सेल्फी
जयराम ठाकुर ने दिल्ली से कांगड़ा यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी वर्ल्ड कप की टीम।के हिस्सा रही हिमाचल की बेटियों- पुष्पा राणा, भावना ठाकुर व चंपा ठाकुर से मुलाकात कर सभी को चैंपियन बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और उनके साथ सेल्फी ली
यागवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 26-11-2025
जयराम ठाकुर ने दिल्ली से कांगड़ा यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी वर्ल्ड कप की टीम।के हिस्सा रही हिमाचल की बेटियों- पुष्पा राणा, भावना ठाकुर व चंपा ठाकुर से मुलाकात कर सभी को चैंपियन बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और उनके साथ सेल्फी ली।
विंग कमांडर अमर बलिदानी नमांश स्याल के घर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने व्यक्त की संवेदना
जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के साथ अमर बलिदानी विंग कमांडर नमांश स्याल के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पटियालकर स्थिति पैतृक घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल जी एक बेहद प्रतिभावान और साहसी पायलट थे। देश ने एक बहुत काबिल सिपाही और बेटा खोया है।
What's Your Reaction?

