हिमाचल की कबड्डी वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों से मिले जयराम ठाकुर , ली सेल्फी

जयराम ठाकुर ने दिल्ली से कांगड़ा यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी वर्ल्ड कप की टीम।के हिस्सा रही हिमाचल की बेटियों- पुष्पा राणा, भावना ठाकुर व चंपा ठाकुर से मुलाकात कर सभी को चैंपियन बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और उनके साथ सेल्फी ली

Nov 26, 2025 - 20:09
 0  3
हिमाचल की कबड्डी वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों से मिले जयराम ठाकुर , ली सेल्फी

यागवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  26-11-2025

जयराम ठाकुर ने दिल्ली से कांगड़ा यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी वर्ल्ड कप की टीम।के हिस्सा रही हिमाचल की बेटियों- पुष्पा राणा, भावना ठाकुर व चंपा ठाकुर से मुलाकात कर सभी को चैंपियन बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और उनके साथ सेल्फी ली। 
उन्होंने कहा कि हिमाचल की चैंपियन बेटियों के साथ यह सफर गौरवान्वित करने वाला है। हमारी बेटियां दुनिया भर में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं। अपनी सफलता के परचम लगता रही हैं। उन्होंने कबड्डी वर्ल्ड कप की विजेता खिलाड़ियों के साथ दिल्ली से कांगड़ा यात्रा की यात्रा को जीवन भर स्मरण रहने वाली यात्रा बताई।


विंग कमांडर अमर बलिदानी नमांश स्याल के घर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने व्यक्त की संवेदना

जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के साथ अमर बलिदानी विंग कमांडर नमांश स्याल के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पटियालकर स्थिति पैतृक घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल जी एक बेहद प्रतिभावान और साहसी पायलट थे। देश ने एक बहुत काबिल सिपाही और बेटा खोया है। 

जिसकी भरपाई असंभव है। परिवार की आँखों में भरा दर्द, घर की दहलीज पर लोगों के होने के बाद भी पसरा सन्नाटा बहुत पीड़ादायक था। उनके माता-पिता और परिजनों से मिलकर जो पीड़ा महसूस हुई, उसे शब्दों में बयां करना कठिन है।देश सदैव नमांश  के इस सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा। ईश्वर से र सपूत की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस अथाह दुःख को सहने का धैर्य प्रदान करें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow