खेनवी कैंची के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में लोगों की मौत,जबकि दो लोग घायल
कुल्लू के उपमंडल आनी के तहत आती कोटासरी पंचायत में खेनवी कैंची के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत, जबकि दो सवार घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 13-08-2025
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के तहत आती कोटासरी पंचायत में खेनवी कैंची के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत, जबकि दो सवार घायल हो गए है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुनसार सोमवार रात खेनवी कैंची के पास बोलेरो पिकअप (एसपी 95-0776) में सेब की पेटियां लाफूघाटी के लिए लोड़ की थी। इस गाड़ी में चालक संजीव कुमार के साथ तीन नेपाली मजदूर बैठे थे।
खेनवी कैंची मोड़ के पास ट्राइवर के नियंत्रण खोने से जीप 100 मीटर नीचे ढांक में गिर गई। गाड़ी में चार लो गसवार थे, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डा कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हादसे में बालकृष्ण ओली पुत्र बल बहादुर वली निवासी कालीमाटी नेपाल और टेक बहादुर कामी पुत्र लोक बहादुर कामी निवासी नेपाल की मौत। जबकि संजीव कुमार पुत्र माधो राम गांव थानाधार शिमला और 11 वर्षीय दीपक खडक़ा पुत्र तुला राम खडगा गांव चारमोरी धारे नेपाल घायल हुए हैं। घायलों का उपचार रामपुल अस्पताल में चल रहा है।
What's Your Reaction?






