भारी तबाही,मौसम खुलने और मोबाइल सेवा बहाल होने के बाद कुल्लू- मनाली से तबाही की भयावह तस्वीरें आयी सामने  

ब्यास और इसकी सहायक नदियों में बीते सोमवार को आई बाढ़ ने मनाली से कुल्लू तक भारी तबाही मचाई। गुरुवार को मौसम खुलने और मोबाइल सेवा बहाल होने के बाद तबाही की भयावह तस्वीरें सामने आ रही

Aug 28, 2025 - 13:22
Aug 28, 2025 - 13:42
 0  2
भारी तबाही,मौसम खुलने और मोबाइल सेवा बहाल होने के बाद कुल्लू- मनाली से तबाही की भयावह तस्वीरें आयी सामने  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    28-08-2025

ब्यास और इसकी सहायक नदियों में बीते सोमवार को आई बाढ़ ने मनाली से कुल्लू तक भारी तबाही मचाई। गुरुवार को मौसम खुलने और मोबाइल सेवा बहाल होने के बाद तबाही की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। पर्यटन नगरी मनाली पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गई है। वामतट मार्ग पर अलेउ में सड़क का लगभग 40 मीटर हिस्सा धंस गया है। 

वहीं नेशनल हाईवे मनाली से कुल्लू तक कई जगह ध्वस्त हो गया है। आलू ग्राउंड, वोल्वो बस स्टैंड, बिंदु ढांक, क्लाथ, 14 मील, रायसन में सड़क गायब हो गई है। बाढ़ से बाहंग में दो रेस्टोरेंट, चार दुकानें बह गईं। ओल्ड मनाली में 40 साल पुराना पुल ढह गया। यहां दो दर्जन से अधिक दुकानें बह गईं। जैसे-जैसे प्रशासन मौके का दौरा कर रहा है नुकसान के बारे में पता चल रहा है। 

बाढ़ में  एक ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रेवलर और आल्टो कार बह गई। कुल्लू जिले में इस बरसात में बारिश आफत बन बरस रही है। भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से जिले के मनाली, बंजार, मणिकर्ण और लगघाटी की मुख्य सड़कों के साथ संपर्क सड़कें बंद चल रही हैं। इस वजह से बुधवार को भी हिमाचल पथ परिवहन निगम और निजी बसों के लगभग 160 से अधिक रूट प्रभावित रहे। 

कुल्लू से मनाली के बीच बस सेवा पूरी तरह ठप है। कुल्लू से मनाली के लिए हाईवे अवरूद्ध है। इसके अलावा कुल्लू-मनाली वाया नग्गर सड़क पर भी बस सेवा प्रभावित रही है। जिला के अन्य क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण बसों के पहिये थमे हैं। सड़कें बंद होने और बसें न चलने से सवारियों को कई मील का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow