विपक्ष ने सदन में उठाया राहत एवं बचाव कार्यों का मामला, सदन को स्थगित कर राहत कार्यां में पूरी ताकत लगाने की मांग
हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के नौवे दिन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष के विधायक हंसराज ,जनक राज, डीएस ठाकुर ने चंबा जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान का मुद्दा उठाया और सरकार से विधायकों को चंबा भेजने का प्रबंध करने आग्रह किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-08-2025
हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के नौवे दिन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष के विधायक हंसराज ,जनक राज, डीएस ठाकुर ने चंबा जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान का मुद्दा उठाया और सरकार से विधायकों को चंबा भेजने का प्रबंध करने आग्रह किया।
साथ ही आपदा को देखते हुए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर राहत एवं पुनर्वास कार्य में पूरी ताकत लगाने की मांग की गई। विपक्ष ने आपदा की घड़ी मेंसीएम सुक्खू की गैर मौजूदगी पर सख्त एतराज जताया जिस पर पक्ष और विपक्ष में काफी हंगामा देखने को और 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
वहीं भरमौर विधायक जनक राज ने कहा कि आपदा की घड़ी में विधायकों को लोगों के बीच में होना चाहिए और जो मदद हो सकती है करनी चाहिए। लोगों ने ही चुनकर उन्हें विधान सभा भेजा है ऐसे में जब लोग संकट में है तो सदन को स्थगित कर लोगो के बीच में जाना चाहिए और जो पुलिस फोर्स व अमला विधानसभा सत्र के लिए लगाया गया है उसे लोगों के रेस्क्यू के लिए भेजा जा सके।
What's Your Reaction?






