धर्मशाला कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए मांझी खड्ड को कवर करना राज्य सरकार की सबसे बड़ी चुनौती
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भू-अधिग्रहण के साथ मांझी खड्ड को कवर करना भी राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। हालांकि इसके तकनीकी पहलुओं को पूरा करने के लिए प्रक्रिया चल रही है और चैनेलाइजेशन सहित पुल के डिजाइन की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 28-08-2025
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भू-अधिग्रहण के साथ मांझी खड्ड को कवर करना भी राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। हालांकि इसके तकनीकी पहलुओं को पूरा करने के लिए प्रक्रिया चल रही है और चैनेलाइजेशन सहित पुल के डिजाइन की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
खड्ड को तकनीकी एक्सपर्ट और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियमानुसार कवर किया जाना है, लेकिन इसके लिए बड़े बजट की आवश्यकता रहेगी। कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ मांझी खड्ड पर पुल बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए करीब 4500 करोड़ का मुआवजा विस्थापित परिवारों को दिया जाना है, जिसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। अभी तक करीब साढ़े 500 करोड़ का मुआवजा जारी भी किया जा चुका है।
मांझी खड्ड पर पुल बनाने की शर्त प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। यह ब्रिज मांझी खड्ड को पूरी तरह से कवर कर देगा। इसके लिए न केवल पुल बनाना पड़ेगा, वल्कि खड्ड के ऊपरी हिस्से में छोटे-छोटे चेकडैम भी बनाने पड़ेंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व केंद्रीय मंत्रालय में मामला उठाया है। उन्होंने मांझी खड्ड पर बनाए जाने वाले पुल को केंद्र द्वारा अपनी एक्सपर्ट एजेंसी से बनवाने कहा है। इस बारे में अभी तक केंद्र से हिमाचल सरकार को फिलहाल कोई राहत भरे संकेत नहीं मिले हैं।
What's Your Reaction?






