पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे विरोध मामले को लेकर केंद्र को करवाया अवगत 

बिजली महादेव रोपवे विरोध मामले को लेकर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है। बिजली महादेव ने अपनी देववाणी के माध्यम से रोपवे निर्माण का विरोध किया

Aug 20, 2025 - 20:32
Aug 20, 2025 - 20:43
 0  6
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे विरोध मामले को लेकर केंद्र को करवाया अवगत 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     20-08-2025

बिजली महादेव रोपवे विरोध मामले को लेकर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है। बिजली महादेव ने अपनी देववाणी के माध्यम से रोपवे निर्माण का विरोध किया है। इस बात को केंद्र तक पहुंचाना हमारा फर्ज है और हमने अपना फर्ज निभाते हुए केंद्र को अवगत करवाया है।

उन्होंने कहा कि हम देवी-देवताओं से बड़े नहीं हो सकते इसलिए हम इसका फैसला नहीं कर सकते हैं। देव आस्था का ख्याल रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बुधवार को वह बिजली महादेव मंदिर में दर्शन करने गये थे, जहां महादेव के मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

गौरतलब है कि काफी समय से बिजली महादेव रोपवे चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि रोपवे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है लेकिन खराहल क्षेत्र में पेड़ काटने के बाद क्षेत्र में काम बंद कर दिया है। ऐसे में अब बिजली महादेव रोपवे का मामला एक बार फिर केंद्र में पहुंच गया है। अब देखना यह है केंद्र रोपवे के मामले में अगला क्या कदम उठाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow