हिमाचल प्रदेश की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी
हिमाचल प्रदेश की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर पीठ दर्द को हराकर वापसी कर चुकी हैं। वहीं, बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर प्रदेश की टीम की ऑलराउंडर हरलीन दओल का भी भारतीय टीम में चयन हुआ

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 20-08-2025
हिमाचल प्रदेश की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर पीठ दर्द को हराकर वापसी कर चुकी हैं। वहीं, बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर प्रदेश की टीम की ऑलराउंडर हरलीन दओल का भी भारतीय टीम में चयन हुआ है। पीठ दर्द को आउट कर हिमाचल प्रदेश की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी हुई है।
वहीं अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर प्रदेश की टीम की ऑलराउंडर देओल का भी भारतीय टीम में चयन हुआ है। भारत में सितंबर के अंत में शुरू होने वाले आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्वकप में देश की टीम में हिमाचल प्रदेश की ये दोनों खिलाड़ी खेलती नजर आएंगी।
रेणुका सिंह ठाकुर मार्च में आईपीएल के बाद पीठ दर्द से परेशान होने के बाद टीम से बाहर हुई थीं। इस बीच उनका एनसीए बंगलूरू में इलाज चल रहा था। करीब पांच माह बाद रेणुका ने भारतीय टीम में वापसी की है। इससे भारतीय टीम की पेस बैटरी को मजबूती मिलेगी।
हरलीन देओल को अपने बेहतर प्रदर्शन पर टीम में जगह मिली है। महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 30 सितंबर को होगा। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन एक दिवसीय मैच खेले जाने हैं। इसमें रेणुका सिंह फिर अपनी तेज गेंदों से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आएंगी।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि गौरव की बात है कि भारत में होने वाले महिला वनडे क्रिकेट विश्वकप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में राज्य की दो खिलाड़ियों हरलीन देओल और रेणुका सिंह ठाकुर का चयन हुआ है।
What's Your Reaction?






