किन्नौर कैलाश यात्रा एक बार फिर से शुरू,केवल ऑफलाइन पंजीकरण के माध्यम से होगी यात्रा
किन्नौर कैलाश यात्रा को प्रशासन ने एक बार फिर से शुरू कर दिया है। 13 और 14 अगस्त को यात्रा केवल ऑफलाइन पंजीकरण के माध्यम से होगी। पंजीकरण का समय प्रातः 6:00 बजे से शुरू होगा

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर 13-08-2025
किन्नौर कैलाश यात्रा को प्रशासन ने एक बार फिर से शुरू कर दिया है। 13 और 14 अगस्त को यात्रा केवल ऑफलाइन पंजीकरण के माध्यम से होगी। पंजीकरण का समय प्रातः 6:00 बजे से शुरू होगा। इन दो दिनों में प्रतिदिन 250 यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक ने बताया 15 अगस्त से ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से भी यात्रा कर सकेंगे।
इसके लिए प्रतिदिन की सीमा निम्न प्रकार से होगी। इसमें 100 यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण से, 100 ऑफलाइन पंजीकरण, जबकि 500 श्रद्धालुओं का पंजीकरण केटीए के स्लॉट से होगा। इसके अलावा 15 अगस्त के लिए पंजीकरण स्लॉट 13 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा से संबंधित अन्य सभी प्रक्रियाएं पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही रहेंगी।
गौरलतब है कि भारी बारिश के चलते यात्रा मार्ग पर कई जगह रास्ते ध्वस्त हो गए थे। इस वजह से यात्रा करीब सात दिन तक बंद रही। अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। यात्रा शुरू होने से श्रद्धालुओं में उत्साह है। यह धार्मिक यात्रा 30 अगस्त तक चलेगी।
What's Your Reaction?






