यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 08-08-2025
उपमंडल पूह में आज से तीन दिवसीय समर फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हुआ। इस समारोह का उद्घाटन उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर एवं पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ किया। अपने संबोधन में उपायुक्त ने स्थानीय संस्कृति, कला और परंपराओं को संरक्षित एवं बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि समर फेस्टिवल न केवल पर्यटन को प्रोत्साहित करता है, बल्कि स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्पकारों एवं युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सशक्त मंच भी प्रदान करता है। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पारंपरिक नृत्य, लोकगीत एवं स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों ने उत्सव में भाग लिया। फेस्टिवल में विभिन्न प्रतियोगिताओं, खेलकूद कार्यक्रमों, और हस्तशिल्प प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया है। आयोजन का उद्देश्य क्षेत्रीय संस्कृति को प्रोत्साहन देना और समुदाय के बीच समरसता को बढ़ावा देना है।
समापन समारोह 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे और स्थानीय प्रशासन द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रविंद्र ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रिया नेगी, तहसीलदार भीम सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत पूह राजेश नेगी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।