एंटी चिट्टे पर चोट :    सही ज्ञान , सटीक जानकारी और अच्छी बातें करें साझा : एसएसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि आज युवा सोशल मीडिया का काफी उपयोग करता है पर जो कुछ भी सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है, वो हमेशा सच नहीं होता इसलिए जरूरी यह है कि हम सही ज्ञान, सटीक जानकारी और अच्छी बातें साझा करें। उन्होंने कहा कि हम किसी से कुछ भी सीख सकते हैं खासकर अपने दोस्तों से इसलिए हमें उनसे अच्छी चीजें ही सीखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिंदगी में कुछ करने का अरमान होना चाहिए

Dec 20, 2025 - 15:39
 0  5
एंटी चिट्टे पर चोट :    सही ज्ञान , सटीक जानकारी और अच्छी बातें करें साझा : एसएसपी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  20-12-2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि आज युवा सोशल मीडिया का काफी उपयोग करता है पर जो कुछ भी सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है, वो हमेशा सच नहीं होता इसलिए जरूरी यह है कि हम सही ज्ञान, सटीक जानकारी और अच्छी बातें साझा करें। उन्होंने कहा कि हम किसी से कुछ भी सीख सकते हैं खासकर अपने दोस्तों से इसलिए हमें उनसे अच्छी चीजें ही सीखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिंदगी में कुछ करने का अरमान होना चाहिए और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए। इसलिए स्वयं को व्यस्त रखें क्योंकि जब व्यक्ति के पास करने के लिए कुछ नहीं होता तो वह नशे की ओर बढ़ता है। 
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने कहा कि चिट्टा नहीं , चिता है' यह चिट्टा , इसलिए इससे दूर रहना जीवन के लिए ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि अगर आपके आस पास कोई नशे या चिट्टे का सेवन करता है तो उसका असर आपके जीवन पर  भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्र नशे से दूर रहें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें तथा अपने परिवार का सहारा बने। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. यशपाल रांटा ने बताया कि चिट्टा एक प्रकार से मॉर्फिन है जो कि हीरोइन का जानलेवा प्रकार है। इसका एक बार सेवन इसकी लत लगा देता है और चिट्टा का सेवन करने वाला व्यक्ति औसतन 2-3 वर्ष ही जी पाता है। उन्होंने बताया कि समय पर पता लग जाए तो इसका इलाज भी संभव है, जिसके लिए दृढ़ इच्छा शक्ति होना जरूरी है। 
इसके अतिरिक्त, नशे के आदि व्यक्ति को इस समस्या से निकालने में उसके परिवार की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने बताया कि हिमाचल मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास अस्पताल शिमला में इसका इलाज किया जाता है। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय ( कोटशेरा ) के प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने उपायुक्त सहित अन्य सभी अधिकारियों का स्वागत किया और कॉलेज के छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने हेतु उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज की ड्रामा टीम चिट्टा के विषय पर अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है, जिसके लिए उपायुक्त ने कॉलेज प्रशासन की सराहना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow