यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 24-09-2025
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रो संदीप कुमार कनिष्क के नेतृत्व में किया गया और मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनू भास्कर उपस्थित रही। विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक कपिल शर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंने अपनी मधुर एवं सजीव प्रस्तुतियों से समारोह में चार चाँद लगा दिए। सरस्वती वंदना के बाद सिमरन भारती के नेतृत्व में भावपूर्ण कव्वाली प्रस्तुत की। एनएसएस स्वयंसेवकों ने पारंपरिक सिरमौरी नृत्य का प्रदर्शन किया।
सोनिका और समूह द्वारा प्रस्तुत माइम ने सामाजिक संदेश दिया, जबकि हिमाचल संगम ने विभिन्न लोकधाराओं को एक सूत्र में पिरोया। मनिषा और समूह ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने पारंपरिक मॉडलिंग प्रस्तुत की, जिसमें सिरमौर जिला के शिलाई , नौहराधार , हरिपुरधार , राजगढ़ , नाहन, पांवटा साहिब , सराहं व संगड़ाह की लोक संस्कृति का सुंदर प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे मशहूर हिमाचली लोक गायक कपिल शर्मा ने अपने समूह सहित ठेठ पहाड़ी गीतों की ऐसी महफ़िल सजाई कि पूरा सभागार झूम उठा।
कपिल शर्मा द्वारा प्रस्तुत नाटी चाकुरे दी कांडी रे , पोता मेरे मोरियो जाणा , ढाठू शिखा तोएं व मोहरू दी ताजी दासिया सभागार में उपस्थित हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया। इस आयोजन के लिए कपिल शर्मा ने प्राचार्य डॉ. मीनू भास्कर जी व एनएसएस प्रभारी संदीप कुमार कनिष्क की सराहना की। प्राचार्या डॉ. मीनू भास्कर ने छात्रों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी न केवल शिक्षा में बल्कि कला, संस्कृति और सामाजिक चेतना में भी उत्कृष्टता का परिचय देते हैं।
इस अवसर पर पीटीए पदाधिकारी, महाविद्यालय का समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग , ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सीएससीए के पदाधिकारी, विभिन्न महाविद्यालयों तथा स्कूलों से आये अध्यापक भी मौजूद रहे।