हरिपुरधार में हुए बस हादसे में पंजाह गांव की होनहार बेटी प्रिया शर्मा की दुःखद मौत
प्रिया शर्मा पुत्री धर्म सिंह शर्मा की हरिपुरधार बस हादसे में हुई दर्दनाक मौत की खबर बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाली है। इस असहनीय क्षति से हर कोई व्यथित
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 10-01-2026
शुक्रवार को जिला सिरमौर के हरिपुरधार में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 पहुंच गई है , वही इस बस हादसे में 52 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिरमौर और सोलन के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इस बस हादसे में सिरमौर और शिमला के कई गांव में मातम पसर गया है।
बस हादसे में प्रिया शर्मा पुत्री धर्म सिंह शर्मा की हरिपुरधार बस हादसे में हुई दर्दनाक मौत की खबर बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाली है। इस असहनीय क्षति से हर कोई व्यथित है। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। परिवार को इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
गौर हो कि हरिपुरधार से करीब 100 मीटर पहले यह अभागी निजी बस हादसे की शिकार हुई है। इस बस में करीब 70 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे थे। बताते हैं कि बस के छत पर भी कई सवारियां बैठी थी। गनीमत यह रही की बस छत पर बैठी अधिकतर सवारियां हरिपुरधार पहुंचने से पहले ही उतर गई थी।
बता दें कि उसी बस में सवार पत्रकार बबीता शर्मा के बुआ जी की बेटी प्रिया शर्मा भी सावर थी जो कि सोलन से अपने घर हरिपुरधार स्थित गांव पंजाह आ रही थी घर आ रही थी। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था इस दर्दनाक हादसे में वो भी जान गंवा बैठी समूचे क्षेत्र में इस हादसे से मातम छाया हुआ है।
What's Your Reaction?

