यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 28-02-2025
पांवटा साहिब में द एशियन पब्लिक स्कूल एक नई शुरुआत लेकर पहल कर रहा है, नीजी होटल में प्रेस वार्ता कर स्कूल प्रबंधक ने जानकारी दी और कहा की बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ परिजनों को भी बड़ी राहत का ऐलान मीडिया के माध्यम से कर रहे हैँ। द एशियन स्कूल देहरादून स्कूल के चेयरमैन मदन जीत सिंह जुनेजा , खजान सिंह चेयरमैन द एशियन स्कूल पांवटा , सतीश तोमर वाइस चेयरमैन व निदेशक द एशियन स्कूल पांवटा जगदीश तोमर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मार्च के सेशन में यह स्कूल शुरू हो जाएगा। जिसमें केजी से लेकर सातवीं कक्षा तक की कक्षाएं शुरू होंगी।
इस दौरान स्कूल के निदेशक जगदीश तोमर ने बताया कि स्कूल के भवन का निर्माण हो चुका है व अब तक 100 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया है। द एशियन स्कूल देहरादून स्कूल के चेयरमैन मदन जीत सिंह जुनेजा ने बताया कि इस स्कूल में सभी वर्गों के लोग अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा फीस कम रखी गई है। साथ ही बच्चों के अभिभावकों को एडमिशन फीस भी एक बार ही देनी होगी। स्कूल में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेस लगाई गई हैं। साथ ही बच्चों के लिए स्कूल में स्विमिंग पुल , बास्केटबॉल व अन्य एक्टिविटी का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
उन्होंने बताया कि स्कूल अप्रैल में शुरू हो जाएगा। स्कूल के निदेशक जगदीश तोमर ने बताया कि द एशियन स्कूल करियर मार्गदर्शन को बहुत महत्व देता है, जिसमें छात्रों को उनके कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करने के लिए स्टाफ पर एक समर्पित पेशेवर होता है। करियर परामर्श के प्रति प्रतिबद्धता सुनिश्चित करती है कि छात्र अपने भविष्य के प्रयासों के लिए अच्छी तरह से तैयार हों। स्कूल छात्रों के लिए व्यापक देखभाल प्रदान करता है, जिसमें लडक़ों और लड़कियों के लिए अलग-अलग सुविधाओं के साथ ऑन साइट स्वास्थ्य केंद्र की पेशकश की जाती है, जिसका प्रबंधन एक विजिटिंग डाक्टर और दो रेजिडेंट नर्स करते हैं।