राजेश तोमर को अध्यक्ष व जयपाल अदमाईक को चुना प्राथमिक शिक्षक संघ नोहराधार  महासचिव 

प्राथमिक शिक्षक संघ नोहराधार का त्रैवार्षिक अधिवेशन बीआरसीसी भवन नोहराधार में आयोजित हुआ जिसमे जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी ने बतौर पर्यवेक्षक भाग लिया। बैठक में 100 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। इस बैठक में सभी अध्यापकों ने सर्वसम्मति से सत्र 2025-28 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें राजेश तोमर को अध्यक्ष , जयपाल अदमाईक को महासचिव , राकेश ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , सोमदत्त पुंडीर को कोषाध्यक्ष , बिरजा चौहान को महालेखाकार व सत्या चौहान को महिला विंग की अध्यक्ष चुना गया

Apr 21, 2025 - 19:39
 0  9
राजेश तोमर को अध्यक्ष व जयपाल अदमाईक को चुना प्राथमिक शिक्षक संघ नोहराधार  महासचिव 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  21-04-2025

प्राथमिक शिक्षक संघ नोहराधार का त्रैवार्षिक अधिवेशन बीआरसीसी भवन नोहराधार में आयोजित हुआ जिसमे जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी ने बतौर पर्यवेक्षक भाग लिया। बैठक में 100 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। इस बैठक में सभी अध्यापकों ने सर्वसम्मति से सत्र 2025-28 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें राजेश तोमर को अध्यक्ष , जयपाल अदमाईक को महासचिव , राकेश ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , सोमदत्त पुंडीर को कोषाध्यक्ष , बिरजा चौहान को महालेखाकार व सत्या चौहान को महिला विंग की अध्यक्ष चुना गया। 
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश तोमर में बताया कि 26 अप्रैल को राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक निदेशालय के गठन तथा सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा व प्राथमिक शिक्षक के विरुद्ध उठाए जा रहे कदमों के विरोध में शिक्षा निदेशालय के बाहर जो धरने के आह्वान किया है। उसमें शिक्षा खंड नौहराधार से अधिक से संख्या में शिक्षक शिमला पहुंचेंगे और यदि आवश्यकता पड़ी तो हमारा खण्ड क्रमिक अनशन से भी पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान राजेश तोमर जी ने अपने व अपनी कार्यकारिणी की तरफ से उन्हें निर्विरोध चुनने पर सभी उपस्थित शिक्षकों का धन्यवाद भी किया। 
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश तोमर तथा महासचिव जयपाल अदमाईक ने अपने संयुक्त  बयान में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि निदेशालय का विलय न किया जाए। केन्द्रीय मुख्य शिक्षकों की शक्तियों से कोई छेड़छाड़ न किया जाए। साथ ही कर्मचारियों की लंबित डीए शीघ्र जारी किया जाए तथा प्राइमरी शिक्षकों की प्रशासनिक व्यवस्था को यथावत बनाए जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow