राजेश तोमर को अध्यक्ष व जयपाल अदमाईक को चुना प्राथमिक शिक्षक संघ नोहराधार महासचिव
प्राथमिक शिक्षक संघ नोहराधार का त्रैवार्षिक अधिवेशन बीआरसीसी भवन नोहराधार में आयोजित हुआ जिसमे जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी ने बतौर पर्यवेक्षक भाग लिया। बैठक में 100 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। इस बैठक में सभी अध्यापकों ने सर्वसम्मति से सत्र 2025-28 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें राजेश तोमर को अध्यक्ष , जयपाल अदमाईक को महासचिव , राकेश ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , सोमदत्त पुंडीर को कोषाध्यक्ष , बिरजा चौहान को महालेखाकार व सत्या चौहान को महिला विंग की अध्यक्ष चुना गया

प्राथमिक शिक्षक संघ नोहराधार का त्रैवार्षिक अधिवेशन बीआरसीसी भवन नोहराधार में आयोजित हुआ जिसमे जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी ने बतौर पर्यवेक्षक भाग लिया। बैठक में 100 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। इस बैठक में सभी अध्यापकों ने सर्वसम्मति से सत्र 2025-28 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें राजेश तोमर को अध्यक्ष , जयपाल अदमाईक को महासचिव , राकेश ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , सोमदत्त पुंडीर को कोषाध्यक्ष , बिरजा चौहान को महालेखाकार व सत्या चौहान को महिला विंग की अध्यक्ष चुना गया।
What's Your Reaction?






