विश्व डाक दिवस पर ‘फिट इंडिया फिट पोस्ट’ अभियान के अंतर्गत ‘पोस्टाथन वॉक रिले’ का आयोजन

विश्व डाक दिवस के अवसर पर डाक विभाग ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत ‘फिट इंडिया फिट पोस्ट’ अभियान के अंतर्गत ‘पोस्टाथन वॉक रिले’ का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना

Oct 10, 2024 - 19:37
 0  10
विश्व डाक दिवस पर ‘फिट इंडिया फिट पोस्ट’ अभियान के अंतर्गत ‘पोस्टाथन वॉक रिले’ का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    10-10-2024

विश्व डाक दिवस के अवसर पर डाक विभाग ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत ‘फिट इंडिया फिट पोस्ट’ अभियान के अंतर्गत ‘पोस्टाथन वॉक रिले’ का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। 

डाक अधीक्षक संदीप धर्माणी ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि “फिटनेस को दैनिक जीवन में शामिल करना एक संतुलित और संतोषजनक जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पोस्टाथन के माध्यम से स्वास्थ्य के महत्व को उजागर किया।

इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत प्रमुख डाकघरों में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया। इस पहल का मकसद पर्यावरण की रक्षा करना और हरियाली को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान, डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी भी साझा की गई, जिससे नागरिकों को उनके लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow