शिमला की संजौली मस्जिद में बनी तीन अवैध मंजिलें गिराने की फाइल अब जाएगी धर्मशाला 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संजौली मस्जिद में बनी तीन अवैध मंजिलें गिराने की फाइल अब धर्मशाला जाएगी। संजौली मस्जिद कमेटी ने इन मंजिलों को गिराने के लिए वक्फ बोर्ड को आवेदन पत्र लिखकर मंजूरी

Oct 17, 2024 - 14:38
Oct 17, 2024 - 15:31
 0  10
शिमला की संजौली मस्जिद में बनी तीन अवैध मंजिलें गिराने की फाइल अब जाएगी धर्मशाला 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-10-2024

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संजौली मस्जिद में बनी तीन अवैध मंजिलें गिराने की फाइल अब धर्मशाला जाएगी। संजौली मस्जिद कमेटी ने इन मंजिलों को गिराने के लिए वक्फ बोर्ड को आवेदन पत्र लिखकर मंजूरी मांगी है। बोर्ड के शिमला दफ्तर में यह पत्र पहुंच गया है, लेकिन अब इसकी पूरी फाइल धर्मशाला भेजी जा रही है। 

ऐसे में अब अगले हफ्ते तक ही अवैध निर्माण गिराने का काम शुरू हो पाएगा। वक्फ बोर्ड के प्रशासक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मशाला में तैनात हैं। ऐसे में इस आवेदन पर अंतिम मंजूरी धर्मशाला से ही मिलेगी। शिमला में तैनात वक्फ बोर्ड के संपदा अधिकारी कुतुबदीन ने कहा कि नगर निगम आयुक्त कोर्ट से अवैध निर्माण गिराने के आदेशों की कॉपी उन्हें मिल चुकी है। 

मस्जिद कमेटी को भी इसकी कॉपी मिली है। इन आदेशों के बाद कमेटी अवैध निर्माण हटाने का काम शुरू कर सकती थी, लेकिन मस्जिद से जुड़ी संपत्तियां बोर्ड के अधीन हैं, इसलिए कमेटी ने बोर्ड से भी इस पर अंतिम मंजूरी मांगी है। कमेटी का यह पत्र अब धर्मशाला भेजा जाएगा और मंजूरी मिलते ही इसकी कॉपी कमेटी को भी दी जाएगी। 

नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने दो माह के भीतर इस अवैध निर्माण को गिराने के आदेश जारी किए हैं। मस्जिद कमेटी इन आदेशों पर निर्माण गिराने को तैयार है। इसके लिए अब कमेटी पैसा भी जुटाने जा रही है। लोगों से इसके लिए पैसा इकट्ठा कर अवैध निर्माण तोड़ने का काम शुरू होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow