आरटीओ सोना चौहान ने ओवरलोडिड ट्रकों पर कसा शिकंजा, 27 ट्रकों से 9.17 लाख वसूला जुर्माना
चंडीगढ़ -देहरादून नेशनल हाइवे-07 पर सिरमौर मुख्यालय नाहन के तहत आने वाले दोसड़का में आधी रात को एक सख़्त कार्रवाई में परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोडिंग कर रहे 27 ट्रकों को धर दबोचा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-04-2025
चंडीगढ़ -देहरादून नेशनल हाइवे-07 पर सिरमौर मुख्यालय नाहन के तहत आने वाले दोसड़का में आधी रात को एक सख़्त कार्रवाई में परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोडिंग कर रहे 27 ट्रकों को धर दबोचा। इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहीं सिरमौर की महिला आरटीओ सोना चंदेल ने नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक चालकों पर कुल 9.17 लाख रुपये का जुर्माना ठोका।
इसमें से 7 ट्रक चालकों ने मौके पर ही 2.56 लाख रुपये का जुर्माना अदा कर दिया, जबकि बाकी 20 ट्रक मालिकों द्वारा जुर्माना अदा न करने पर उनके वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। ब्लैकलिस्ट किए गए ट्रकों के मालिक अब तब तक कोई भी परिवहन संबंधी कार्य नहीं कर पाएंगे, जब तक कि वह बकाया राशि जमा नहीं कर देते।
इस पूरी कार्रवाई को जिला प्रशासन के निर्देश पर अंजाम दिया गया। प्राप्त शिकायतों के अनुसार, रात के समय भारी मात्रा में ओवरलोड ट्रक जिले की सीमाओं से गुजर रहे थे। डीसी सुमित खिमटा के आदेश पर, आरटीओ सोना चंदेल के नेतृत्व में टीम ने दोसड़का में नाकेबंदी की और कालाअंब, पांवटा साहिब तथा रेणुकाजी की ओर आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की।
कार्रवाई के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए, जब 27 ट्रक तय सीमा से अधिक माल लादे हुए पकड़े गए। आरटीओ सोना चंदेल ने बताया कि, “ओवरलोडिंग एक गंभीर अपराध है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह दिन हो या रात।” उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
What's Your Reaction?






