नेशनल हाईवे पांवटा-शिलाई-गुम्मा एक बार फिर भारी भू-स्खलन होने के चलते ठप्प
नेशनल हाईवे पांवटा-शिलाई-गुम्मा एक बार फिर भारी भू-स्खलन होने के चलते ठप्प होकर रह गया है। यहां गांव हैवना के नजदीक पहाड़ी से आए भारी मलबे के बाद नेशनल हाईवे बंद
नेशनल हाइवे बंद होने से मार्ग के दोनों छोर पर लगी वाहनों की लंबी कतारें
ग्रामीणों का आरोप ब्लास्टिंग करने के चलते हो रहा भू स्खलन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 24-11-2024
नेशनल हाईवे पांवटा-शिलाई-गुम्मा एक बार फिर भारी भू-स्खलन होने के चलते ठप्प होकर रह गया है। यहां गांव हैवना के नजदीक पहाड़ी से आए भारी मलबे के बाद नेशनल हाईवे बंद हुआ है। हाईवे बंद होने के चलते यहां मार्ग के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लगी है। लगातार हाईवे पर हो रहे भू स्खलन के चलते मार्ग से गुजरने वाले लोग भी अब परेशान हो चले हैं।
दूसरी ऒर सूचना मिलने के बाद संबंधित हाईवे निर्माण कर रही कंपनी व प्रशासन ने हाईवे को खोलने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। मीडिया से रूबरू हुए मार्ग से गुजर रहे समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् नाथूराम चौहान ने बताया कि पांवटा शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे देर रात से बंद है।
यहां नेशनल हाईवे बंद होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के दोनों ओर सैकड़ो की संख्या में वाहनों की लम्बी कतारें लगी है। यहां पर हो रहा भू स्खलन स्थानीय लोगों के लिए नासूर बन गया है।
What's Your Reaction?