दर्दनाक : दाड़ो देवरिया पंचायत के  बरियूडी गांव में झुग्गी में ग लगने से 85 वर्षीय नेपाली मूल के बुजुर्ग की मौत 

सिरमौर जनपद के पच्छाद उपमंडल में एक दु:खद हादसा पेश आया है। दाड़ो देवरिया पंचायत के अंतर्गत बरियूडी गांव में झुग्गी में लगी आग की चपेट में आने से 85 वर्षीय नेपाली मूल के बुजुर्ग शेर सिंह की दर्दनाक मौत

Apr 11, 2025 - 13:44
Apr 11, 2025 - 14:12
 0  10
दर्दनाक : दाड़ो देवरिया पंचायत के  बरियूडी गांव में झुग्गी में ग लगने से 85 वर्षीय नेपाली मूल के बुजुर्ग की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - सराहां    11-04-2025

सिरमौर जनपद के पच्छाद उपमंडल में एक दु:खद हादसा पेश आया है। दाड़ो देवरिया पंचायत के अंतर्गत बरियूडी गांव में झुग्गी में लगी आग की चपेट में आने से 85 वर्षीय नेपाली मूल के बुजुर्ग शेर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है। 

हादसे में बुजुर्ग की लाश अधजली हालत में राख के ढेर में पाई गई। मृतक की एक टांग नहीं थी, जिसे एक लावारिस कुत्ता उठा कर जंगल की ओर ले गया था।
जानकारी के अनुसार पंचायत प्रधान देवेंद्र सिंह ने पच्छाद पुलिस थाना को हादसे की सूचना दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि योगेश नामक ग्रामीण की गौशाला से करीब 50 फीट की दूरी पर एक झुग्गी में आग लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस को झुग्गी के अंदर जला हुआ चूल्हा और कुक्कर मिला, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि खाना बनाते समय आग लगी होगी।

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया गया है। अभी तक की जांच में यह स्पष्ट है कि आग से झुलसने के कारण बुजुर्ग की मौत हुई, लेकिन सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow