यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-08-2025
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज यहां जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य में आपदा से हुए नुकसान के पुनर्निर्माण एवं पुनर्स्थापन के लिए विश्व बैंक पोषित रेजिलिएंट एक्शन फॉर डेवलपमेंट एंड डिजास्टर रिकवरी-हिमाचल प्रदेश ¼READY-HP½ प्रस्ताव के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विश्व बैंक की टास्क टीम ने शिमला का दौरा किया और रेडि-एचपी पहल के अन्तर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण व पुनर्स्थापना के लिए निवेश हेतु सूचना एकत्रित करने के लिए कहा। उपायुक्त ने कहा कि विश्व बैंक की टास्क टीम द्वारा पैदल चलने के लिए पुल, स्कूल, सामुदायिक क्षेत्रों, व अन्य आपदा संवेदनशील क्षेत्र में राहत केंद्र के निर्माण जिनका बहुउद्देशीय रूप से उपयोग किया जा सके, तथा आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अभिनव परियोजनाओं के प्रस्ताव मांगे गए है।
उपायुक्त ने इस संबंध में जिला के अधिकारियों को प्राक्कलन शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि आगामी कार्रवाही हेतु सरकार को प्रेषित किया जा सके। बैठक में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र बाली, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान सहित जल शक्ति, स्वास्थ्य, कृषि व बागवानी, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।