एचआरटीसी ने शिमला शहर व आसपास चलने वाली अपनी टैक्सियों के किराये में की बढ़ोतरी 

हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) ने यात्रियों को झटका देते हुए शिमला शहर व आसपास चलने वाली अपनी टैक्सियों के किराये में बढ़ोतरी कर दी

Feb 25, 2025 - 16:12
 0  8
एचआरटीसी ने शिमला शहर व आसपास चलने वाली अपनी टैक्सियों के किराये में की बढ़ोतरी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     25-02-2025

हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) ने यात्रियों को झटका देते हुए शिमला शहर व आसपास चलने वाली अपनी टैक्सियों के किराये में बढ़ोतरी कर दी है। 

एचआरटीसी की 22 फरवरी को हुई निदेशक मंडल की बैठक में शिमला शहर और उसके आसपास चलने वाली एचआरटीसी इनोवा टैक्सियों (राइड विद प्राइड) के किराये में संशोधन का निर्णय लिया गया है। अब इस निर्णय के संबंध में एचआरटीसी प्रबंधन ने आरटीओ शिमला को पत्र लिखकर सूचित किया है। 

इस फैसले के अनुसार निदेशक मंडल ने प्रत्येक किराया स्लैब में 10 रुपये की वृद्धि को मंजूरी दी है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रत्येक स्लैब में किराया शुल्क अपरिवर्तित रहेगा। मरीजों के लिए संजौली-आईजीएमसी पर चलने वाली टैक्सियों का किराया भी पुराना ही रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow