यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 14-01-2025
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले शिवपुर गांव के 65 वर्षीय मीना राम की गत रात्रि रास्ते में गिरने के बाद मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे संगड़ाह अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंपा गया। स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने दलित समुदाय से संबंध रखने वाले मृतक के आश्रितों के लिए सिरमौर जिला प्रशासन अथवा प्रदेश सरकार से फौरी राहत की भी मांग की।
एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर व पुलिस जांच में अब तक गिरना अथवा दुर्घटना मौत का कारण होने का स्पष्ट जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि बाद में लेब से आने वाली रिपोर्ट में मौत का कारण दुर्घटना ही पाया गया तो नियमानुसार पूरी राहत राशि जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि गांव में माघी त्यौहार मना कर बुजुर्ग अपने घर लौटते समय रास्ते में गिर गया।