डॉ राजेंद्र प्रसाद गौतम ने विकसित भारत जी राम जी योजना के फेल होने का किया दावा
कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजेंद्र प्रसाद गौतम ने विकसित भारत जी राम जी योजना के फेल होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने मनरेगा को खत्म करने 40 प्रतिशत बजट का भार राज्य सरकार पर डाल दिया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-01-2026
कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजेंद्र प्रसाद गौतम ने विकसित भारत जी राम जी योजना के फेल होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने मनरेगा को खत्म करने 40 प्रतिशत बजट का भार राज्य सरकार पर डाल दिया है और डिसीजन पावर भी अपने हाथ में ले ली है।
इस वजह से दावे और अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि केंद्र सरकार की विकसित भारत ग्राम जी योजना पूरी रह फेल होने वाली है। डा. राजेंद्र प्रसाद गौतम रविवार को शिमला स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान हिमाचल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा में काम मजदूर का अधिकार था और इसके न मिलने पर मुआवजे का प्रावधान कांग्रेस ने किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस संवैधानिक अधिकार को भी खत्म कर दिया है।
वहीं, नई व्यवस्था के तहत अब केंद्र तय करेगा कि किस पंचायत में काम होना है, जबकि पहले यह अधिकार पंचायतों को दिया गया था, जिसे छीन लिया गया है। केंद्र ने 60 प्रतिशत का भार स्टेट पर डाल दिया, जबकि राज्य सरकारें आर्थिक परेशानियों से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि इन हालातों में अगर राज्य सरकार अपने हिस्से का बजट मुहैया नहीं करवाता है, तो केंद्र भी राशि जारी नहीं करेगा।
What's Your Reaction?

