पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में ऐतिहासिक जीत की खुशी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया जश्न  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महानगर इकाई द्वारा पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत की खुशी में उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि संगठन केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली सशक्त धारा है

Sep 4, 2025 - 19:11
Sep 4, 2025 - 19:48
 0  7
पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में ऐतिहासिक जीत की खुशी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया जश्न  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  04-09-2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महानगर इकाई द्वारा पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत की खुशी में उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि संगठन केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली सशक्त धारा है। हाल ही में पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनावों में परिषद ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एक बार फिर छात्र राजनीति में अपनी वैचारिक और संगठनात्मक मजबूती का परिचय दिया। 
इसी खुशी के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला द्वारा आज शिमला स्थित उपायुक्त कार्यालय के बाहर मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया। महानगर सहमंत्री कुनाल भारद्वाज ने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर राष्ट्रवादी विचारधारा की ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी जाती हैं और इस विजय में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं व पूर्व कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण के लिए हार्दिक बधाई दी जाती है, जिनके परिश्रम से यह ऐतिहासिक सफलता संभव हो पाई। 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शिमला महानगर इकाई द्वारा पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी में आज शिमला में भव्य जश्न मनाया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इज़हार किया। इस विजय को छात्र शक्ति की जीत बताते हुए इसे देशभर के विद्यार्थियों की आवाज़ करार दिया गया। कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर एकत्र होकर मिठाइयाँ बाँटी और इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। 
परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह विजय छात्र हितों की लड़ाई का परिणाम है और आने वाले समय में भी परिषद छात्र हितों के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी। विद्यार्थी परिषद की काफी लंबे समय से यही मांग रही है कि हिमाचल प्रदेश में भी छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द बहाल किए जाएँ, ताकि छात्रों में अपने अधिकारों व लोकतंत्र को लेकर भावना और मजबूत हो सके।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow