अब तक सुरक्षित निकाले गए 15000 से अधिक श्रद्धालु , मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं को निशुल्क उपलब्ध करवाई हवाई सेवा : उपायुक्त
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भरमौर से चंबा तक निशुल्क हवाई सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि चंबा और भरमौर के बीच लगातार भारी वर्षा से सड़क संपर्क प्रभावित होने के कारण श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से लौटने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भरमौर से चंबा तक निशुल्क हवाई सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि चंबा और भरमौर के बीच लगातार भारी वर्षा से सड़क संपर्क प्रभावित होने के कारण श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से लौटने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि राजस एयरोस्पोर्ट्स तथा हिमालयन हेली सर्विसेज की सेवाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
मुकेश रेपसवाल ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अब तक लगभग 15000 के करीब श्रद्धालुओं को भरमौर से सुरक्षित निकाला जा चुका है। उन्होंने बताया कि भरमौर से आने वाले 7000 के करीब श्रद्धालुओं को कलसुंई व चंबा से पठानकोट, नूरपुर, भदरवाह तक निशुल्क परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार समन्वय कर आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
What's Your Reaction?






