चंबा निवासी मोनू सूर्यवंशी उर्फ खेमराज ने बांग्लादेश के ढाका निवासी युवती से शादी हिंदू रीति-रिवाजों संग रचाई शादी
हिमाचल प्रदेश पिछले कुछ समय से अलग-अलग जिलों में हो रही शादियों को लेकर बेहद चर्चा में बना हुआ है। अब एक बार फिर हिमाचल में एक अनोखी शादी हुई है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 14-12-2025
हिमाचल प्रदेश पिछले कुछ समय से अलग-अलग जिलों में हो रही शादियों को लेकर बेहद चर्चा में बना हुआ है। अब एक बार फिर हिमाचल में एक अनोखी शादी हुई है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। कहते हैं कि प्रेम जात पात और सरहदें नहीं देखता। प्यार किसी भी धर्म समुदाय या संस्कृति से नहीं बंधा होता है।
अब जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की डांड पंचायत के चखोतर निवासी मोनू सूर्यवंशी उर्फ खेमराज ने बांग्लादेश के ढाका निवासी युवती से शादी हिंदू रीति-रिवाजों संग शादी रचाई है। दोनों की पहली मुलाकात के बाद बातचीत शुरू हुई। जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
तदोपरांत दोनों ने एक-दूसरे संग जीवन बिताने का प्रण लिया और परिणय सूत्र में बंध गए। यह शादी जिला मुख्यालय चंबा में पारंपरिक रस्मों के साथ परिवारजनों और सगे-संबंधियों की उपस्थिति में हई। मोनू सूर्यवंशी के पिता खजानु ने कहा कि बहू भी उनकी लड़की जैसी है। इसलिए उन्हें घर से पूरा आदर, सम्मान और प्यार दिया जाएगा। जिससे वह कभी भी यह अनुभव न करे कि वह अपनों से दूर है।
मोनू ने बताया कि पिछले दस वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं। जहां पर उनके खुद के होटल हैं। महजवीन बांग्लादेश से व्यापार के सिलसिले में दिल्ली आई थी। तब से उनका मिला शुरू हुआ। उसके बाद बातचीत और विश्वास बढ़ने पर दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का निर्णय लिया।
What's Your Reaction?