जिला प्रशासन की ओर से बारिश के कारण बिगड़े हालातों के मद्देनजर मणिमहेश यात्रा पर अस्थायी तौर पर लगाई रोक
जिला प्रशासन की ओर से बारिश के कारण बिगड़े हालातों के मद्देनजर मणिमहेश यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। साथ ही श्रद्धालुओं से बारिश के चलते मौसम के साफ न होने तक अपनी यात्रा को स्थगित करने का आह्वान किया है। यह जानकारी उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने दी

यंगवार्ता -न्यूज़ चंबा 26-08-2025
जिला प्रशासन की ओर से बारिश के कारण बिगड़े हालातों के मद्देनजर मणिमहेश यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। साथ ही श्रद्धालुओं से बारिश के चलते मौसम के साफ न होने तक अपनी यात्रा को स्थगित करने का आह्वान किया है। यह जानकारी उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने दी।
बारिश के कारण चंबा-भरमौर मार्ग के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन एवं पत्थर गिरने की संभावनाओं के चलते श्रद्धालु तथा आमजन सुरक्षा के लिहाज से जिला चंबा मुख्यालय से आगे यात्रा न करें।
मणिमहेश यात्रा के पैदल आवाजाही वाले रास्ते पर भी बारिश के कारण फिसलन बढ़ गई है। उन्होंने तमाम एसडीएम को मौसम से बिगड़े हालातों पर निगाह रखने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कदम उठाने को कहा है। उन्होंने एसपी चंबा को कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कारगर कदम उठाने को कहा है।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 9816698166 तथा 1077 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति किरण भडाना ने जोबरंग गांव से मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दें। चंबा जिला प्रशासन के आगामी आदेश आने के बाद ही लोगों को जाने की परमिशन दी जाएगी।
What's Your Reaction?






