बारिश से खड्डों-नालों में पानी का बहाव तेज होने से पौंग डैम में बढ़ा जलस्तर,बांध से छोड़ा जाएगा 75 हजार क्यूसेक तक पानी

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 26-08-2025
बारिश से खड्डों-नालों में पानी का बहाव तेज होने से पौंग डैम में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध से सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह नौ बजे तक बांध से चरणबद्ध तरीके से 75 हजार क्यूसेक तक पानी छोड़ा जाएगा। सोमवार दोपहर दो बजे तक पौंग बांध का जलस्तर बढक़र लगभग 1385.48 फुट तक पहुंच गया।
इस दौरान पौंग बांध जलाशय में पानी की आमद 1,73,024 क्यूसेक रही जबकि आउटफ्लो 60 हजार क्यूसेक रहा। बीबीएमबी प्रशासन ने पौंग बांध से पानी छोडऩे का शेड्यूल जारी कर दिया है। सोमवार शाम चार बजे से आउटफ्लो को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया है जो कि 26 अगस्त सुबह नौ बजे तक 75 हजार क्यूसेक तक पहुंचा जाएगा।
एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पौंग बांध से पानी छोड़े जाने की सूचना पर उपमंडल इंदौरा की 17 पंचायतों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के निर्देश दे दिए है। बचाव के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें बुलाई गई है।
What's Your Reaction?






