एनएच–03 सिहन से पाड़च्छु तक विधायक चन्द्रशेखर ने किया निरीक्षण

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चन्द्रशेखर ने राष्ट्रीय राजमार्ग–003 के तहत सिहन से पाड़च्छु तक निर्माणाधीन सड़क खंड का निरीक्षण किया

Jan 16, 2026 - 18:49
 0  4
एनएच–03 सिहन से पाड़च्छु तक विधायक चन्द्रशेखर ने किया निरीक्षण

91 स्थानों पर 148 शिकायतों का मौके पर निपटारा, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मपुर    16-01-2026

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चन्द्रशेखर ने राष्ट्रीय राजमार्ग–003 के तहत सिहन से पाड़च्छु तक निर्माणाधीन सड़क खंड का निरीक्षण किया। जिसमें अधिकतर स्थानों तक उन्होंने पैदल यात्रा की। लगभग 40 किलोमीटर सड़क खण्ड की यात्रा के दौरान उन्होंने उपमण्डल धर्मपुर क्षेत्र में 91 विभिन्न स्थानों पर प्राप्त 148 जन शिकायतों की मौके पर समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका शीघ्र व व्यावहारिक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक को कई गंभीर समस्याओं से अवगत करवाया। इनमें घरों के पास सुरक्षा दीवारें न लगना, खेतों और मकानों में बरसात का पानी घुसना, सड़क की अलाइनमेंट का डीपीआर के अनुरूप न होना, घरों और खेतों तक जाने वाले रास्तों का टूट जाना, कलवर्ट बंद होना और डंगे न लगाए जाने जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं।

विधायक चन्द्रशेखर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का तकनीकी परीक्षण किया जाए और प्राथमिकता के आधार पर समाधान निकाला जाए। उन्होंने कहा कि जहां भूमि अधिग्रहण या संरचनात्मक सुरक्षा से जुड़े मामले हैं, वहां संबंधित विभाग आपसी समन्वय से शीघ्र कार्रवाई करें।

विधायक ने स्पष्ट किया कि एनएच–003 जैसे महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण में स्थानीय लोगों की सुरक्षा, संपत्ति और आजीविका से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य डीपीआर के अनुसार होना चाहिए और जहां भी इसमें गड़बड़ी पाई जाए, वहां तुरंत सुधार किया जाए।

उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर कड़ी निगरानी रखने, प्रभावित परिवारों से लगातार संवाद बनाए रखने और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में जल निकासी और ढलान सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा, ताकि भविष्य में नुकसान न हो।

इस अवसर पर एसडीएम धर्मपुर जोगिन्द्र पटियाल, एसडीएम सरकाघाट राजेन्द्र कुमार गौतम, डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद, वन-परिक्षेत्र अधिकारी धर्मपुर पवन कुमार उपाध्याय, परियोजना निदेशक मार्थ रोमी धनखड़, परियोजना प्रबंधक (गावर) अवतार सिंह, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग धर्मपुर बी.बी. गोयल, अधिक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अधिशासी प्रमोद कश्यप, अभियंता जल शक्ति विभाग धर्मपुर कमल कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग धर्मपुर अंशुमन सोनी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग कमलजीत, कानूनगो भू-अधिग्रहण इकाई सरकाघाट कमलेश चन्द सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow