ठियोग की पराला सेब मंडी में देर रात एक बागवान पर दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू से किया हमला
ठियोग की पराला सेब मंडी में देर रात एक बागवान पर दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। यह वारदात उस समय हुई जब बागवान मंडी में सेब उतारकर अपनी गाड़ी में सो रहा था। हमले में घायल बागवान को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-08-2025
ठियोग की पराला सेब मंडी में देर रात एक बागवान पर दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। यह वारदात उस समय हुई जब बागवान मंडी में सेब उतारकर अपनी गाड़ी में सो रहा था। हमले में घायल बागवान को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वारदात रविवार रात लगभग 2 बजे की है। रणवी गांव, डाकघर पौडिया, तहसील चौपाल, जिला शिमला निवासी सागर पुत्र राम सिंह अपनी गाड़ी (HP23E-9979) में पराला मंडी में सो रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति गाड़ी का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और उससे पैसों की मांग करने लगे।
बागवान ने जब पैसे देने से इंकार किया तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल अवस्था में बागवान को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ठियोग ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर चोटों के चलते आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया।
पुष्टि करते हुए एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 118(1), 324(2), 3(5) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?






