सनसनीखेज : कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण,मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में परिजनों की शिकायत

Feb 27, 2025 - 17:28
 0  28
सनसनीखेज : कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण,मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     27-02-2025

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। 

पुलिस युवती की तलाश के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में युवती के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी निजी कॉलेज में पढ़ती है।
मंगलवार 26 फरवरी की सुबह करीब 9:00 बजे उनकी बेटी हर रोज की तरह कॉलेज के लिए निकली थीं। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 3:41 मिनट पर उन्हें अपनी बेटी के नंबर से कॉल आया। 

इसमें एक युवक ने बात की और बताया कि उनकी बेटी मेरे कब्जे में है। इसके बाद फोन कॉल काट दी गई। पहले परिजनों ने अपने स्तर पर युवती की हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चला। 

उन्होंने मामले की सूचना बालूगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। प्रथम दृष्टया अपहरण की आशंका को देखते हुए पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर युवती के अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुष्टि करते हुए डीएसपी शिमला शक्ति सिंह ने बताया कि युवती की तलाश के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow