पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चिट्टे की तस्करी में संलिप्त तीन युवकों को किया गिरफ्तार
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। जिला सोलन के अर्की उपमंडल में नशे के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर कड़ा प्रहार किया
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 19-01-2026
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। जिला सोलन के अर्की उपमंडल में नशे के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर कड़ा प्रहार किया है। अर्की पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चिट्टे (हेरोइन) की तस्करी में संलिप्त तीन युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह पूरी घटना 18 और 19 जनवरी की दरम्यानी रात को पेश आई, जब पुलिस की मुस्तैद टीम जघाना से नालागढ़ मार्ग पर गश्त पर थी। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि एक टैक्सी गाड़ी में सवार कुछ लोग नशे की बड़ी खेप के साथ तस्करी की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित घेराबंदी की और मार्ग पर खड़ी एक ‘होंडा अमेज’ टैक्सी की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान गाड़ी के भीतर बैठे तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 7.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय मनीष पाठक (निवासी सानण), 30 वर्षीय अक्षय कुमार (निवासी बड़ेहन) और 43 वर्षीय जितेन्द्र तंवर (निवासी जमना, तहसील अर्की) के रूप में हुई है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए न केवल नशे की खेप को कब्जे में लिया, बल्कि तस्करी में इस्तेमाल की जा रही टैक्सी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना अर्की में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
What's Your Reaction?

