तिब्बेटियन वुमेन्ज एसोसियन ने प्रेस वार्ता मे तिब्बत के लोगों की जताई चिंता  

डीगढ़ प्रेस क्लब मे तिब्बेटियन वुमेन्ज एसोसियन (T.W.A)  के एक प्रतिनिधि मण्डल ने चीन द्वारा तिब्बत मे किए जा रहे मानवाधिकारों का उलंघन और प्राकृतिक संसाधनों का दोहन जिस तरह से हो रहा है उसके बारे मे TWA  की चिंता

Nov 16, 2024 - 14:46
 0  8
तिब्बेटियन वुमेन्ज एसोसियन ने प्रेस वार्ता मे तिब्बत के लोगों की जताई चिंता  

न्यूज़ एजेंसी - चंडीगढ़    16-11-2024

चंडीगढ़ प्रेस क्लब मे तिब्बेटियन वुमेन्ज एसोसियन (T.W.A)  के एक प्रतिनिधि मण्डल ने चीन द्वारा तिब्बत मे किए जा रहे मानवाधिकारों का उलंघन और प्राकृतिक संसाधनों का दोहन जिस तरह से हो रहा है उसके बारे मे TWA  की चिंता के बारे में TWA अध्यक्ष तरसिंग डोलमा ने प्रेस वार्ता मे तिब्बत के लोगों की चिंता जताई। 

भारत तिब्बत समन्वय संघ के राजनेतिक संवाद प्रभाग के सिरमौर एसोसिशन और सह- संयोजक फक़ीर चंद चौहान ने संघ द्वारा चीन की दमनकारी नीतियों के विरुध उठाये जा रहे कदमों का उलेख किया। सिरमौर एसोसिशन चंडीगढ़ प्रधान एवं सह- संयोजक फ़क़ीर चंद चौहान जी ने BTSS के शीर्ष नेतृत्व द्वारा तिब्बत भाई बहनो की पीड़ा को कम करने के लिए हर समय चिंतन कर हर प्रकार की सहायता और स्कारामक कदमों का विवरण पेश किया। 

उन्होंने TWA को आश्वासन दिया कि BTSS हर व्ख़त तिब्बत के लोगों के साथ खडा रहेगा और चीन की हर उस बात का विरोध करता रहेगा जिस मे तिब्बत के लोगों का शोषण होता हो। तिब्बत एक आज़ाद देश बने ऐसी उमीद के साथ BTSS के प्रतिनिधि ने TWA के सदस्यों का अभिनदन एवं स्वागत किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow