सफर ए शहादत शहीदी सप्ताह के तहत गुरुद्वारा नाहन में शब्द कीर्तन का आयोजन
गुरु गोविंद सिंह और उनके साहिबजादों की महान शहादत को समर्पित सफर ए शहादत शहीदी सप्ताह के तहत आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाहन में शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया
नाहन गुरुद्वारा में अखंड पाठ का भी हुआ समापन
गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-12-2025
गुरु गोविंद सिंह और उनके साहिबजादों की महान शहादत को समर्पित सफर ए शहादत शहीदी सप्ताह के तहत आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाहन में शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया । गुरुद्वारा में चल रहे अखंड पाठ साहिब का भी आज समापन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा साहिब पहुंची।
सफर ए शहादत शहीदी सप्ताह के तहत यहां 25 दिसंबर से अनेको कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिनका 29 दिसंबर को समापन होगा। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अमृत शाह ने बताया कि आज अखंड पाठ साहिब समापन के बाद शब्द कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है और 29 दिसंबर को विशाल कीर्तन दरबार का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें बाहरी राज्यों से रागी जत्थे पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार द्वारा दिए गए महान बलिदान को हमेशा याद रख जाएंगे जिन्होंने धर्म परिवर्तन को रोकने और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया ।
उन्होंने कहा कि इस गौरवमय इतिहास को बरकरार रखने के लिए सिख समाज सरकार से मांग कर रहा है कि गुरु गोविंद सिंह की साहिबजादो की शहादत को पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए यह प्रेरणा का काम करें।
What's Your Reaction?

