सराहनीय पहल :युवाओं ने रोपे 250 पौधे, उपायुक्त जतिन लाल ने किया सम्मानित
सिद्ध पीठ सिंदूरी श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट, खड्ड, हरोली, के सहयोग से खड्ड क्षेत्र के छह युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सराहनीय पहल करते हुए 250 पौधे रोपे हैं। 20 से 24 वर्ष आयु वर्ग के इन युवाओं ने क्षेत्र के वन क्षेत्र में फलदार एवं आयुष प्रजातियों के पौधे लगाए

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 27-07-2025
सिद्ध पीठ सिंदूरी श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट, खड्ड, हरोली, के सहयोग से खड्ड क्षेत्र के छह युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सराहनीय पहल करते हुए 250 पौधे रोपे हैं। 20 से 24 वर्ष आयु वर्ग के इन युवाओं ने क्षेत्र के वन क्षेत्र में फलदार एवं आयुष प्रजातियों के पौधे लगाए हैं।
उनके इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शनिवार को अपने कार्यालय में उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और युवाओं द्वारा इस दिशा में उठाया गया कदम पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल हरित आवरण बढ़ेगा, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को भी स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलेगा। उपायुक्त ने सभी युवाओं को इसी प्रकार रचनात्मक कार्यों में सक्रिय बने रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर सिद्ध पीठ सिंदूरी श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन जय दत्ता भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






