एचपी शिवा परियोजना के तहत सरकाघाट के बही क्लस्टर में जगत सिंह नेगी की मौजूदगी में अमरूद पौधरोपण शुरू अभियान  

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हिमाचल प्रदेश उपोष्ण कटिबंधीय बागवानी परियोजना (एचपी शिवा) के अंतर्गत मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के बही क्लस्टर में अमरूद पौधरोपण अभियान का विधिवत शुभारंभ

Jul 27, 2025 - 12:37
Jul 27, 2025 - 14:29
 0  5
एचपी शिवा परियोजना के तहत सरकाघाट के बही क्लस्टर में जगत सिंह नेगी की मौजूदगी में अमरूद पौधरोपण शुरू अभियान  

यंगवार्ता न्यूज़ - सरकाघाट    27-07-2025

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हिमाचल प्रदेश उपोष्ण कटिबंधीय बागवानी परियोजना (एचपी शिवा) के अंतर्गत मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के बही क्लस्टर में अमरूद पौधरोपण अभियान का विधिवत शुभारंभ आज राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए एचपी शिवा जैसी परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतार रही है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से न केवल बंजर भूमि का दोबारा उपयोग किया जा रहा है, बल्कि किसानों को टिकाऊ आजीविका के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं।

बही क्लस्टर की कुल 9.3 हेक्टेयर भूमि पर "हिसार सफेदा" प्रजाति के कुल 10,332 अमरूद पौधे लगाने की योजना है। प्रथम चरण में 4,444 पौधे रोपे जाएंगे। इस कार्य में कुल 30 किसान भागीदारी निभा रहे हैं। इस दौरान किसानों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की और आशा जताई कि बही क्लस्टर आने वाले समय में एक आदर्श बागवानी मॉडल बनकर उभरेगा।

परियोजना के अंतर्गत बही क्लस्टर के भूमि निर्माण, बाड़बंदी और सिंचाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बही क्लस्टर में सरकार द्वारा लगभग 1.43 करोड़ खर्च किया जा रहा है, जिसमें क्लस्टर भूमि निर्माण पर कुल लगभग 13.93 लाख, बाड़बंदी पर 43.71 लाख और ड्रिप सिंचाई प्रणाली की स्थापना पर 85.31लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।

राजस्व एवं बागवानी मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार आधुनिक तकनीकों के माध्यम से सिंचाई और बागवानी विकास में और सुधार लाकर ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे इस तरह की योजनाओं से अधिक से अधिक जुड़ें और कृषि क्षेत्र में नवाचार को अपनाएं।

उन्होंने बताया कि पौधरोपण के बाद क्लस्टर की नियमित निगरानी और देखभाल की जाएगी ताकि पौधे अच्छे से विकसित हो सकें और आने वाले वर्षों में किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके।

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर, संयुक्त निदेशक बागवानी डॉ वेद प्रकाश बैंस, उप निदेशक बागवानी डॉ संजय गुप्ता, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, विषयवाद विशेषज्ञ अनिल कुमार ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग विवेक हाजरी, अधिशाषी अभियंता विद्युत राज कुमार गुप्ता, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, किसान तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow