यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-07-2025
ग्राम पंचायत रामपुर भारापुर कार्यालय के बाहर आज कुछ स्थानीय महिलाओं ने अपने हाथों को काली पट्टी से बांधकर दिनभर धरना दिया। मामला पंचायत प्रधान द्वारा महिलाओं की सुनवाई न करने का था। यहां हाथों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रही महिला स्वर्णा देवी ने बताया कि उन्होंने एक शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी जिसको लेकर मामला पंचायत में पहुंचा।
आज पंचायत प्रधान द्वारा उनके मामले में सुनवाई की जानी थी। महिलाओं का आरोप है कि पंचायत प्रधान द्वारा ना तो उनकी सुनवाई की गई और ना ही उनका मांग पत्र पंचायत प्रधान द्वारा लिया गया। वह बेहद गरीब घर से आती है और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है उन्होंने पंचायत प्रधान से न्याय की गुहार लगाई है। उधर पंचायत रामपुर भारापुर के उप प्रधान रजनीश चौधरी ने बताया कि क्षेत्र की यह महिलाएं बेहद गरीब दबके से हैं।
पुलिस थाना से दर्ज शिकायत के बाद मामला पंचायत में पहुंचा था। प्रधान द्वारा महिलाओं की सुनवाई नहीं की गई जो बेहद निंदनीय है। आज दिन भर महिलाएं हाथों को काली पट्टी से बांधकर रोष स्वरूप पंचायत कार्यालय के बाहर बैठी रही । लेकिन पंचायत प्रधान द्वारा महिलाओं का पक्ष नहीं सुना गया।