उप मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को वितरित किए चेक,हरोली में 10 लाभार्थियों को 6.08 लाख रुपये की सहायता

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सामाजिक सरोकार को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के गोंदपुर जयचंद में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए

Jul 27, 2025 - 12:33
 0  4
उप मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को वितरित किए चेक,हरोली में 10 लाभार्थियों को 6.08 लाख रुपये की सहायता

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     27-07-2025

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सामाजिक सरोकार को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के गोंदपुर जयचंद में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस दौरान 10 जरूरतमंद लाभार्थियों को कुल 6.08 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। संकट की घड़ी में सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और यह सहायता उसी सोच का हिस्सा है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली अस्पताल की नेत्र ओपीडी में 3.90 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्लिट लैम्प मशीन स्थापित की गई है। इस मशीन के लगने से अब क्षेत्रीय लोगों को नेत्र संबंधी रोगों की अधिक सटीक जांच और बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा।

अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए पुलों के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। चंदपुर खड्ड पर 3.87 करोड़ रुपये की लागत से नया पुल युद्ध स्तर पर तैयार किया जा रहा है। पंडोगा-त्युड़ी पुल तथा हरोली खड्ड पर बौ-स्ट्रिंग पुल समेत तीन प्रमुख पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 

वहीं 37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले झलेड़ा-घालुवाल पुल की औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं और इसका निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, ग्राम पंचायत धर्मपुर की प्रधान सुभद्रा चौधरी, बाथू पंचायत की प्रधान सुरेखा राणा, कांगड़ पंचायत के उप प्रधान गणेश कौशल, सलोह पंचायत के पूर्व प्रधान मधु धीमान व विनोद बिट्टू सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow