गिरिपार के ग्राम जास्वी में मोबाइल मेडिकल यूनिटकैंप के तहत 92 लोगो का जांचा स्वास्थ्य : डॉ नवजोत
जिला आयुष विभाग द्वारा डॉ इंदु शर्मा के नेतृत्व में आयुष ब्लॉक सूरजपुर के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के ग्राम जास्वी में मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - जास्वी 27-07-2025
जिला आयुष विभाग द्वारा डॉ इंदु शर्मा के नेतृत्व में आयुष ब्लॉक सूरजपुर के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के ग्राम जास्वी में मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । ये शिविर उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ जसप्रीत कौर के दिशा निर्देशों में व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रविश वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।
स्वास्थ्य शिविर के चिकित्सा अधिकारी डॉ० नवजोत कौर ने कहा की ग्राम जास्वी, राजकीय उच्च पाठशाला जास्वी तथा इसके आसपास के लगते क्षेत्र के लोगों एवम स्कूली बच्चों ने कैंप में भाग लिया। जिसमे 92 लोगो की स्वास्थ्य जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। व्यस्कों एवम बुजुर्गो के मधुमेह ,उच्चरक्तचाप, की जांच के साथ दैनिक जीवन की सामान्य बीमारियां जैसे ज्वर, जुकाम, खांसी, कमर दर्द, पाचन रोग, मूत्र रोग, नाड़ी रोग, श्वास रोग , आंख, नाक, कान,गले के रोग आमवात,पथरी ,बवासीर, त्वचा तथा स्त्री रोग सहित कई बीमारियों की जांच करके लोगों को मुफ्त दवाइयां प्रदान की गई।
डॉ नवजोत ने कहा की आयुष विभाग ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए हमेशा तत्पर है तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के उद्देश्य से ही यह मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि सुदूर इलाकों में लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि इलाज के साथ-साथ वह लोगों को बेहतर खान-पान , व्यायाम एवम योग को अपने जीवन में अपनाने लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं जिसमें उनकी इस मोबाइल टीम में एक योगा गाइड भी शामिल रहता है जो कि कैंप के माध्यम से लोगो सिखाते हैं कि किस बीमारी में कौन सा आसन एवं प्राणायाम उन्हें करना चाहिए ताकि शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।
डॉ० कौर ने कहा की आयुर्वेदिक पद्धति से गंभीर से गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है अगर लोग अपने जीवन में बेहतर खान-पान एवम योग का सहारा लें । उन्होंने कहा की आयुर्वेद एक सम्पूर्ण जीवनशैली है जो हमारे खान-पान और दिनचर्या को सही करके हमारे जीवन को बेहतर बना सकता है।
यदि हम ऋतु के अनुसार सही खान-पान और नियमित दिनचर्या का पालन करते हैं, तो हम अपने शरीर के दोषों को संतुलित रख सकते हैं और एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन भी प्रदान करता है। इसलिए, आयुर्वेद के सिद्धांतो का पालन करके हम एक स्वास्थ्यवर्धक और खुशहाल जीवन जी सकते हैं।
डॉ० नवजोत ने कहा की सरकार द्वारा संचालित मोबाइल वैन के माध्यम से जो ये मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यक्रम चलाया गया है इसमें लोगों को घर द्वार विशेषत: सुदूर ग्रामीण इलाकों मे इलाज प्रदान करने हेतु आयुष विभाग के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ, योग प्रशिक्षक की टीम गांव-गांव में जाकर लोगों का योग एवम आयुर्वेद पद्धति के द्वारा लोगों का इलाज कर रहे हैं।
इस अवसर पर आयुष विभाग के आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी राजेश ठाकुर, योग प्रशिक्षक बलदेव सिंह, शिक्षा विभाग के कार्यकारी
मुख्याध्यापक सुखराम शर्मा,शिक्षक संतराम शर्मा, महिला योगा गाइड कमलेश जिंटा,आयुष विभाग के कर्मचारी दीपराम, आंगनवाड़ी वर्कर सीमा देवी ने भाग लिया।
What's Your Reaction?






