भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचारियों को दे रही इनाम : बिक्रम ठाकुर
पेखूवेला सोलर पावर प्रोजेक्ट में हुए करोड़ों के घोटाले और इससे जुड़े ईमानदार अधिकारी विमल नेगी की संदिग्ध मृत्यु के बाद जिस तरह से सरकार ने संवेदनहीनता दिखाई है , वह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि सीधा संकेत है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार अब भ्रष्टाचारियों की संरक्षक बन चुकी है। पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इस पूरे प्रकरण को मार्च में विधानसभा में सबसे पहले उजागर किया था

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 24-07-2025
पेखूवेला सोलर पावर प्रोजेक्ट में हुए करोड़ों के घोटाले और इससे जुड़े ईमानदार अधिकारी विमल नेगी की संदिग्ध मृत्यु के बाद जिस तरह से सरकार ने संवेदनहीनता दिखाई है , वह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि सीधा संकेत है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार अब भ्रष्टाचारियों की संरक्षक बन चुकी है। पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इस पूरे प्रकरण को मार्च में विधानसभा में सबसे पहले उजागर किया था, जब यह सामने आया कि 35 मेगावाट की क्षमता वाला गुजरात का सौर प्लांट ₹144 करोड़ में बना जबकि हिमाचल में 32 मेगावाट के पेखूवेला प्रोजेक्ट पर ₹220 करोड़ की भारी लागत दिखाई गई। ना केवल लागत बढ़ाई गई बल्कि टेंडर प्रक्रिया को भी नजरअंदाज कर नॉमिनेशन के आधार पर काम आवंटित किए गए। डीपीआर को बार-बार संशोधित कर एक विशेष कंपनी को लाभ पहुंचाया गया।
What's Your Reaction?






